20 रुपये के नए बैंकनोट

RBI to issue new Rs 20 note
प्रश्न-26 अप्रैल, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा महात्मा गांधी (नई) शृंखला में 20 रुपये के नए बैंकनोट जारी करने की घोषणा की गई। नए मूल्यवर्ग के बैंकनोट के पृष्ठभाग पर किसका चित्र है?
(a) रानी की वाव
(b) एलोरा की गुफाएं
(c) अंजता की गुफाएं
(d) सांची का स्तूप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 26 अप्रैल, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) द्वारा महात्मा गांधी (नई) ऋंखला में 20 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने की घोषणा की गई।
  • नए मूल्यवर्ग के बैंकनोट के पृष्ठभाग पर ‘एलोरा की गुफाएं’ का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है।
  • इस पर भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं।
  • नोट का आधार रंग हरा सा पीला (Greenish Yellow) है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rbi.org.in/Scripts/BS_ViewCurrencyPressRelease.aspx?Id=46913

https://indianexpress.com/article/business/banking-and-finance/reserve-bank-of-india-new-rupee-20-note-photo-5697629/

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rbi-to-issue-new-rs-20-denomination-banknotes/articleshow/69067919.cms