1 लाख करोड़ रुपये से अधिक वार्षिक राजस्व प्राप्तकर्ता खुदरा कंपनी

Reliance retail crosses Rs 1L cr revenue
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में कौन-सी कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व अर्जित करने वाली भारत की पहली खुदरा कंपनी बनी?
(a) रिलायंस रिटेल
(b) फ्यूचर ग्रुप
(c) आदित्य बिड़ला रिटेल
(d) ट्रेंट ग्रुप
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में रिलायंस रिटेल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व अर्जित करने वाली भारत की पहली खुदरा कंपनी बनी।
  • वर्ष 2018-19 के दौरान रिलायंस रिटेल को 1,30,556 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जो विगत वर्ष प्राप्त 69,168 करोड़ रुपये की तुलना में 89 प्रतिशत अधिक है।
  • रिलायंस रिटेल द्वारा 6600 से अधिक शहरों और कस्बों में 10,415 खुदरा स्टोर संचालित किए जा रहें हैं।
  • इसकी तुलना में देश के दूसरे सबसे बड़े खुदरा उद्यम फ्यूचर ग्रुप द्वारा पूरे देश में लगभग 2200 आउटलेट्स संचालित हैं, जिसका वार्षिक समेकित राजस्व लगभग 35,000 करोड़ रुपये है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/industry/reliance-retail-tops-rs-1-lakh-crore-revenue-5-mind-boggling-numbers-from-mukesh-ambanis-ril/1552979/

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/retail/reliance-retail-crosses-rs-1l-cr-revenue-milestone-in-fy19/articleshow/68948796.cms

https://www.businesstoday.in/current/corporate/can-reliance-retail-grow-12-times-rs-10-lakh-crore-10-years/story/310850.html