दिव्यांग सीबीएसई छात्रों के लिए दृष्टि सहायक

CBSE to allow visual aids in Class 10 exams for students with vision impairments
प्रश्न-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दृश्य हानि वाले छात्रों को 10वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा के दौरान आवर्धक चश्मा और पोर्टेबल वीडियो आवर्धक का उपयोग करने की अनुमति किस वर्ष से प्रदान की जाएगी?
(a) 2019
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दृश्य (Visual) हानि वाले छात्रों को 10वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा के दौरान आवर्धक चश्मा और पोर्टेबल वीडियो आवर्धक का उपयोग करने की अनुमति वर्ष 2020 से प्रदान की जाएगी।
  • सामाजिक विज्ञान में दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को दृश्य (Visual) इनपुट वाले प्रश्नों के बदले वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न दिए जाएंगे।
  • बोर्ड ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देशित किया है कि वह वर्ष 2020 तक अपने परिसरों को दिव्यांगो के अनुकूल बनाएं।
  • साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि स्कूल विशेष आवश्यकता वाले किसी भी बच्चे को मुख्यधारा की शिक्षा में प्रवेश से वंचित न करें।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/visual-aids-for-disabled-cbse-kids-from-2020/articleshow/68929185.cms

https://newzhook.com/story/22016