50 हजार से अधिक के लेन-देन पर आधार अनिवार्य

Aadhaar mandatory for opening bank account, financial transactions of Rs 50,000 and above

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने बैंकों में आधार कार्ड जमा करने की समय सीमा निर्धारित की है-
(a) 31 जुलाई, 2017
(b) 30 अगस्त, 2017
(c) 31 दिसंबर, 2017
(d) 30 दिसंबर, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने बैंक में खाता खोलने और 50 हजार रुपये या उससे अधिक के वित्तीय लेन-देन हेतु आधार कार्ड अनिवार्य करने का निर्णय लिया।
  • 31 दिसंबर, 2017 तक मौजूदा खाताधारकों को बैकों में आधार कार्ड जमा करने की समय-सीमा प्रदान की गई है।
  • इस अवधि में आधार कार्ड नहीं जमा करने पर बैंक खाता अवैध हो जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने आधारकार्ड के विषय में गोपनीयता से संबंधित मुद्दे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं दिया है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/aadhaar-mandatory-for-opening-bank-account-financial-transactions-of-rs-50000-and-above/articleshow/59177273.cms
http://www.financialexpress.com/money/govt-makes-aadhaar-mandatory-for-opening-bank-account-financial-transactions-of-rs-50000-above/722003/
http://www.livemint.com/Politics/lsqh8XU35SwrTLLvxkgykK/Aadhaar-made-mandatory-for-opening-bank-account-transaction.html
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/aadhaar-now-mandatory-for-opening-bank-account-transactions-above-rs-50000/story/254578.html