14411 मददगार हेल्पलाइन

'Madadgaar’ to help Kashmir residents 24x7

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा जम्मू कश्मीर के नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराने हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन 14411 मददगार शुरू की गयी है?
(a) भारतीय सेना
(b) सीआरपीएफ
(c) बीएसएफ
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को श्रीनगर के टैगोर हाल में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. बोहरा ने टोल फ्री हेल्पलाइन 14411 ‘मददगार’ (Madadgar) का औपचारिक शुभारंभ किया।
  • यह हेल्पलाइन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा कश्मीरी नागरिकों के लिए (कश्मीर में निवासरत या देश के किसी दूसरे भाग में रहने वाले) शुरू की गयी है।
  • इस हेल्पलाइन के माध्यम से सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराएगी।
  • यह हेल्पलाइन नागरिक सुविधाओं, महिला सुरक्षा, चिकित्सा आपातकाल, ड्रग परामर्श और जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मददगार होगी।
  • इस हेल्पलाइन के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सेना की भर्ती की जानकारी तथा आपदा राहत के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.tribuneindia.com/news/jammu-kashmir/-madadgaar-to-help-kashmir-residents-24×7/423456.html
https://kashmirobserver.net/2017/city-news/vohra-launches-madadgaar-crpfs-24×7-helpline-14411-citizens-19304
http://www.kashmirmonitor.in/Details/126322/governor-launches-%E2%80%98madadgaar-crpfs-24×7-helpline-14411-for-people-of-kashmir
http://northnews.co.in/index.php/state/9488-governor-launches-madadgaar-crpf-s-24×7-helpline-14411-for-citizens-of-kashmir
http://stillunfold.com/news/india/kashmir-me-crpf-ne-shuru-kiya-helpline-number-14411-73838308