राष्ट्रीय गन एमनेस्टी प्रावधान

Australia announces three-month gun amnesty

प्रश्न-हाल ही में किस देश में 3 माह की अवधि के लिए राष्ट्रीय गन एमनेस्टी (National Gun Amnesty) प्रावधान लागू करने की घोषणा की गई?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा देश में 3 माह की अवधि के लिए राष्ट्रीय गन एमनेस्टी (National Gun Amnesty) प्रावधान लागू करने की घोषणा की गई।
  • यह प्रावधान 1 जुलाई, 2017 से लागू हो गया।
  • इस समयावधि के दौरान लोग गैरकानूनी हथियारों को बिना किसी सजा के जमा कर सकते हैं।
  • यह प्रावधान लागू करने का कारण आतंकी घटनाओं की हाल के दिनों में हुई बढ़ोत्तरी है जिसमें अवैध हथियारों का प्रयोग किया जाता है।
  • इन हथियारों की संख्या में कमी करने के उद्देश्य से यह प्रावधान लागू किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार राष्ट्रीय गन एमनेस्टी प्रावधान वर्ष 1996 में लागू हुआ था।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/06/16/asia/australia-gun-amnesty/index.html
http://www.skynews.com.au/news/top-stories/2017/06/16/govt-set-to-announce-three-month-gun-amnesty.html
https://www.dtnpf.com/agriculture/web/ag/news/world-policy/article/2017/06/16/australia-hold-3-month-gun-amnesty
https://www.voanews.com/a/australia-gun-amnesty/3905263.html