विश्व की पहली ग्रीन सिटी

China Has Officially Started Construction on the World’s First “Forest City

प्रश्न-चीन के किस शहर में विश्व के पहले ‘ग्रीन सिटी’ का निर्माण किया जा रहा है?
(a) लियूझोउ
(b) कुनमिंग
(c) नांजिंग
(d) शंघाई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • गुआंगशी प्रांत (चीन) के शहर लियूझोउ (Liuzhou) में विश्व के पहले हरित शहर (Green City) या ‘Forest City’ का निर्माण किया जा रहा है।
  • इसका निर्माण कार्य वर्ष 2020 तक संपन्न हो जाने का अनुमान है।
  • लियूझोउ ग्रीन सिटी, लियूझोउ म्यूनिसिपैलिटी अर्बन प्लानिंग (Liuzhou Municipality Urban Planning) की परियोजना है।
  • इस शहर को 100 प्रजातियों के 40000 पेड़ों और 10 लाख पौधों से हरा-भरा बनाया जाएगा।
  • ग्रीन सिटी ऊर्जा में आत्म-निर्भर होगा और भू-तापीय तथा सौर ऊर्जा का उपयोग करेगा।
  • निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इस शहर में 30000 लोग रह सकेंगे।
  • यह शहर एक वर्ष में 10000 टन कार्बन-डाई-आक्साइड और 57 टन प्रदूषकों का अवशोषण करने के साथ ही 900 टन ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी करेगा।
  • इसकी डिजाइन इटली के प्रसिद्ध वास्तुकार स्टेफनो बॉयरी ने तैयार की है।
  • बॉयरी ने नांजिंग ऊर्ध्व वन टॉवर (Nanjing Vertical Forest Tower) का भी डिजाइन तैयार किया है, जो वर्ष 2018 तक निर्मित हो जाएगा।
  • ऊर्ध्व वन (Vertical Forest) संकल्पना का प्रथम उपयोग मिलान (इटली) में किया गया था।

संबंधित लिंक
https://futurism.com/china-has-officially-started-construction-on-the-worlds-first-forest-city/
http://www.designboom.com/architecture/stefano-boeri-liuzhou-forest-city-masterplan-china-06-26-2017/
https://www.inverse.com/article/33465-liuzhou-forest-city
http://www.businessinsider.in/China-is-building-a-smog-eating-forest-city-filled-with-tree-covered-skyscrapers/articleshow/59344896.cms