श्रीहरि चन्द्रघटगी

Agri. Microbiologist Dr Shrihari Chandraghatgi gets Japan Award

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने श्री हरि चन्द्रघटगी को पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) जापान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को जापान के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा श्रीहरि चन्द्रघटगी को पर्यावरण पुरस्कार, 2017 प्रदान किये जाने की घोषणा की गई।
  • यह जापान का शीर्ष पर्यावरण पुरस्कार है।
  • श्रीहरि इको साइकिल कार्पोरेशन (EcoCycle Corporation) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
  • वे कर्नाटक के कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञानी (Agriculture Microbiologist) है और लगभग पिछले दो दशकों से जापान में रह रहे हैं।
  • उनके नाम कई पेटेंट भी हैं।
  • यह कंपनी सेमीकंडक्टर उद्योगों में कार्बनिक विलायकों के पर्यावणीय उपचार और पुनर्चक्रण के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का विकास करती है।

संबंधित लिंक
http://www.dnaindia.com/india/report-indian-agri-microbiologist-given-environment-award-in-japan-2479336
http://www.uniindia.com/agri-microbiologist-dr-shrihari-chandraghatgi-gets-japan-award/states/news/906665.html
http://indiatoday.intoday.in/story/indian-agri-microbiologist-given-environment-award-in-japan/1/983879.html