थेल्स और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड में समझौता

French firm Thales and Reliance Defence Ltd seal deal for JV

प्रश्न-हाल ही में फ्रांसीसी रक्षा कंपनी थेल्स और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड एंड इंजीनियरिंग ने भारत में संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की। यह संयुक्त उद्यम किस विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा?
(a) मिहान-नागपुर
(b) मिहान-अमरावती
(c) मिहान-औरंगाबाद
(d) पुणे-नागपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को फ्रांसीसी रक्षा कंपनी थेल्स और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड एंड इंजीनियरिंग ने भारत में संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की।
  • इसमें थेल्स की 49 प्रतिशत एवं रिलायंस डिफेंस लिमिटेड एंड इंजीनियरिंग की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
  • यह संयुक्त उद्यम मिहान-नागपुर विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थापित होगा।
  • इसमें कौशल एवं गतिविधि के विकास के साथ भारतीय आपूर्ति शृंखला के लिए माइक्रोवेब प्रौद्योगिकी और उच्च प्रदर्शन क्षमता वाले एयरबोर्न एलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन किया जाएगा।
  • इस संयुक्त उद्यम को राफेल सौदे के एक भाग के रूप में थेल्स की ऑफसेट प्रतिबद्धता का उपयोग करने हेतु रडार व इलेक्ट्रॉनिक्स वॉरफेयर सेंसर को एकीकृत करने और बनाए रखने के लिए भारतीय क्षमता को विकसित करने हेतु स्थापित किया जाएगा।
  • थेल्स एयरोस्पेस, परिवहन, रक्षा और सुरक्षा बाजार की एक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है।
  • 1953 से भारत में कार्यरत थेल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी थेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में तथा अन्य क्षेत्रीय कार्यालय और साइटें हैदराबाद, मुंबई, बंगलुरू और चेन्नई में स्थापित हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/reliance-defence-france-s-thales-to-form-jv-for-military-hardware-117062100670_1.html
http://www.livemint.com/Companies/JeEKGcX9wnCg6c0lPUgiwM/Reliance-Defence-French-firm-Thales-seal-deal-for-JV.html
http://www.business-standard.com/article/companies/reliance-defence-forms-jv-with-thales-for-iaf-s-rafale-jet-production-117062100995_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/thales-reliance-defence-seal-deal-for-joint-venture/1/984328.html