5वें अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेला का उद्घाटन

The 5th edition of India International Silk Fair

प्रश्न-पूरे विश्व में सिल्क उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 अक्टूबर, 2016 तक आयोजित किए जाने वाले 5वें अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबनी ईरानी द्वारा किया जाएगा।
  • इस मेले में उत्पाद विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद करेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले के लिए भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा 100 विदेशी खरीददारों की यात्रा प्रायोजित की जा रही है।
  • इस प्रदर्शनी में छोटे और मझौले उद्यमियों को विदेशी खरीददारों को अपने विशिष्ट उत्पाद दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
  • इसमें देश के विभिन्न भागों में निर्मित सिल्क और सिल्क मिश्रित उत्पाद दिखाए जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि भारत का विश्व में सिल्क उत्पादन में दूसरा स्थान है।
  • भारत विश्व में एकमात्र देश है जो बैंगनी सिल्क, तसर सिल्क, ईरी तथा मूंगा सिल्क का उत्पादन करता है।
  • इस प्रदर्शनी में 50 मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55608
http://www.indiainternationalsilkfair.com/fair_detail.php
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151626