जम्मू में आईआईएम की स्थापना को मंजूरी

Cabinet approves establishment of an Indian Institute of Management at Jammu

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) की स्थापना व संचालन को मंजूरी प्रदान की गयी है। इस संस्थान का संचालन किस शैक्षिक वर्ष से शुरू होगा?
(a) वर्ष 2016-17
(b) वर्ष 2017-18
(c) वर्ष 2018-19
(d) वर्ष 2019-20
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) की स्थापना व संचालन को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • यह देश का 20वां भारतीय प्रबंधन संस्थान होगा।
  • अस्थायी परिसर में वर्ष 2016 से 2020 तक इस परियोजना की लागत राशि 61-90 करोड़ रुपये होगी।
  • इस भारतीय प्रबंधन संस्थान का संचालन शैक्षिक वर्ष 2016-17 से शुरू हो जाएगा।
  • अभी इसका संचालन अस्थायी परिसर ओल्ड गवर्नमेंट कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से होगा।
  • इस अस्थायी परिसर में इस संस्थान का संचालन प्रारंभिक चार साल के लिए वर्ष 2016 से 2020 तक किया जाएगा।
  • संस्थान में इस वर्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में 54 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और चौथे वर्ष में यह छात्र संख्या बढ़कर 120 हो जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत आईआईएम जम्मू सोसायटी बनाए जाने को भी मंजूरी प्रदान की गयी।
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जम्मू का प्रबंधन और संचालन सोसायटी द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए निदेशक मंडल (Board of Governors) का गठन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि यह संस्थान जम्मू-कश्मीर के विकास हेतु प्रधानमंत्री के पैकेज का एक हिस्सा है।
  • जिसके तहत सरकार ने जम्मू में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खोलने, श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का आधुनिकीकरण करने और राज्य में दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151614
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-establishment-of-an-indian-institute-of-management-at-jammu/?comment=disable
http://abpnews.abplive.in/india-news/omar-abdullah-cries-foul-over-jammu-getting-an-iim-476478/
http://www.jansatta.com/rajya/srinagar/iim-will-be-open-in-jammu/163695/