5वीं महिला इंडोर एशिया कप-2015

5th Women's Indoor Asia Cup 2015

प्रश्न-5वीं महिला इंडोर एशिया कप-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) कोलंबिया
(b) थाइलैंड
(c) कजाखस्तान
(d) हांग कांग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • एशिया हॉकी महासंघ (Assian Hockey Federation) द्वारा महिला इंडोर एशिया कप के 5वें संस्करण का आयोजन 12-16 अगस्त, 2015 के मध्य थाइलैंड में संपन्न हुआ।
  • 16 अगस्त, 2015 को प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक कजाखस्तान ने जीता जबकि रजत व कांस्य पदक क्रमशः थाइलैंड व उज्बेकिस्तान ने जीता।
  • यह कजाखस्तान का लगातार इस प्रतियोगिता का चौथा स्वर्णपदक है।
  • प्रतियोगिता के इस संस्करण में कोलंबिया, हांग-कांग, थाइलैंड कजाखस्तान व उज्बेकिस्तान ने प्रतिभाग किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fih.ch/news/kazakhstan-take-fourth-consecutive-womens-indoor-asia-cup-title
http://www.asiahockey.org/mavista/cms/en/home/30378/10—16-Aug,-2015%3Cbr%3E5th-Women%E2%80%99s-Indoor-Asia-Cu
http://www.asiahockey.org/mavista/cms/en/home/30656/Women’s-Indoor-Asia-Cup:-Kazakhstan-take-fourth-consecutive-indoor-title