450 किग्रा. का जंबो एलपीजी सिलेंडर लांच

IOC launches 450-kg jumbo LPG cylinder 'Mini Bulk' in Coimbatore

प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी द्वारा 450 किग्रा. का मिनी बल्क सिलेंडर लांच किया गया?
(a) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(b) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(c) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(d) केंद्रीय प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को कोयंबटूर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा भारतीय बाजार में 450 किग्रा. वजनी इंडेन जंबो एलपीजी सिलेंडर की शुरुआत की गई।
  • इंडेन जंबो एलपीजी सिलेंडर को ‘मिनी बल्क’ (Mini-Bulk) कहा गया ।
  • इसकी गैस प्रवाह दर 2000 किलोवाट/घंटा है।
  • इस सिलेंडर के उपयोग हेतु लाइसेंस आवश्यक नहीं है।
  • वर्तमान में इंडेन के 5 और 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर बाजार में उपलब्ध हैं जबकि कंपनी कॉमर्शियल उपयोग हेतु 19 और 47.5 किलो के गैस सिलेंडर मुहैया कराती है।
  • भारत के सबसे लाभदायक सार्वजनिक उपक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का फॉर्च्यून की 500 ग्लोबल कंपनियों की सूची वर्ष, 2016 में 161वां स्थान है।
  • आईओसी द्वारा इंडेन की शुरूआत वर्ष 1970 में की गयी थी।

संबंधित तथ्य
http://www.business-standard.com/article/companies/ioc-launches-450-kg-jumbo-lpg-cylinder-mini-bulk-in-coimbatore-117070300789_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/puducherry/ioc-launches-450kg-cylinder-in-coimbatore/articleshow/59431876.cms
http://infralive.com/web/ioc-launches-450-kg-jumbo-lpg-cylinder-in-coimbatore/
http://infralive.com/web/ioc-launches-450-kg-jumbo-lpg-cylinder-in-coimbatore/
http://indiatoday.intoday.in/story/ioc-launches-450-kg-jumbo-cylinder-in-coimbatore/1/993179.html
https://www.iocl.com/aboutus/profile.aspx
https://indane.co.in/about.php