डिजिटल राइड साझा मंच जी-राइड का शुभारंभ

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan launches G-Ride

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा एक डिजिटल राइड साझा मंच जी-राइड (सवारी शेयरिंग ऐप) का शुभारंभ किया गया?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2017 को केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने सवारी शेयरिंग ऐप जी-राइड (G-Ride) का शुभारंभ किया।
  • यह एक डिजिटल राइड साझा मंच है।
  • जिसे आईटी उद्योग के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है जिसका विकास आईटी उद्योग, टेक्नोलॉजीज कंपनी के समूह द्वारा किया गया है जो कि राज्य में स्थित आईटी कंपनी का समूह है।
  • जी राइड ऐप स्वचालित रूप से सहकर्मियों और पड़ोसियों से संपर्क रखता है और उन्हें काम करने हेतु एक साथ यात्रा करने में मदद प्रदान करता है।
  • यह ऐप एंड्राइड और आईओएस संस्करणों में उपलब्ध है।
  • ध्यातव्य है कि बंगलुरू, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में आईटी कंपनियां (GTech-Group of Technology Companies) पहले से ही कार-पूलिंग और सवारी साझाकरण को प्रोत्साहित कर रही हैं।
  • इस ऐप को लांच करने का उद्देश्य वाहनों के उपयोग को अधिकाधिक कम करना है।

संबंधित तथ्य
http://indianexpress.com/article/india/pinarayi-vijayan-cpi-m-kerala-cm-launches-g-ride-4732084/
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/kerala-cm-launches-ride-sharing-app-for-techies-in-state/article9746307.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/kerala-cm-launches-g-ride-%C2%A0%C2%A0/1/992535.html
http://www.technopark.org/news?id=881