सौर ऊर्जा संचालित वातानुकूलित बेड

UAE-based company to launch first solar powered AC bed

प्रश्न-हाल ही में एरिस इंटरनेशनल मेरीटाइम रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सौर ऊर्जा संचालित वातानुकूलित बेड का विकास किया है। यह संस्था किस देश में स्थित है?
(a) यूएई
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) यूएसए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई 2017 को जारी रिपोर्ट के अनुसार यूएई स्थित एराइज इंटरनेशनल मेरीटाइम रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एराइज इंटरनेशनल इंटीरियर्स के साथ मिलकर एक सौर ऊर्जा संचालित बेड का आविष्कार किया है।
  • यह आविष्कार, मध्य पूर्व में स्थित अत्यधिक सूर्यताप प्राप्त करने वाले देशों एशिया व अफ्रीका में सुदूर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों, जहां बिजली की पहुंच नहीं है, के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।
  • परंपरागत वातानुकूलन में जहां किसी घर के वार्षिक ऊर्जा खपत का 25-70 प्रतिशत उपयोग होता है वहीं, सौर ऊर्जा संचालित वातानुकूलित बिस्तर में सामान्य एसी की की तुलना में मात्र 20 प्रतिशत ऊर्जा की ही खपत होती है।
  • यह एसी बिस्तर 80 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है तथा न्यूनतम रख-रखाव लागत के साथ सभी जलवायु परिस्थितियों में कुशलतापूर्वक कार्य कर सकता है।
  • यह एसी बिस्तर सामान्य बिजली पर भी चलाया जा सकता है।

संबंधित तथ्य
http://gulfnews.com/news/uae/society/uae-based-company-to-launch-first-solar-powered-ac-bed-1.2052442
http://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/solar-powered-ac-bed-developed/59427820
http://indiatoday.intoday.in/story/solar-powered-ac-bed-developed/1/993100.html
http://www.eqmagpro.com/researchers-develop-solar-powered-ac-bed/
http://www.homecrux.com/2017/07/08/74156/worlds-first-solar-powered-ac-bed-hit-market-holiday-season.html