300वां लोकोमोटिव

CLW Produces 300th Locomotive Of 2019-20 In Less Than 9 Months

प्रश्न-21 दिसंबर, 2019 को सीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने 300 वें लोकी डब्ल्यूजी-9 एचसी (32692) को झंडी दिखाई। यह लोकोमोटिव किस रेल कारखाने में निर्मित किया गया है?
(a) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स,वाराणसी
(b) चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, आसनसोल
(c) इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री, मधेपुरा
(d) टिव कंपनी टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2019 को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, आसनसोल (सीएलडब्ल्यू) के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्र ने 300 वें लोको, डब्ल्यूएसजी-9 एचसी (32692) को झंडी दिखाई।
  • यह चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) द्वारा निर्मित 300वां लोकोमोटिव है जो चालू वित्त वर्ष (वर्ष 2019) के 9 महीनों (216 कार्य दिवसों) से कम अवधि में निर्मित किया गया है।
  • सीएलडब्ल्यू वित्त वर्ष 2019-20 के लक्ष्य को पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए पूर्णतः तैयार होगा।
  • सीएलडब्ल्यू ने वित्त वर्ष 2018-19 में 402 लोकोमोटिव का उत्पादन किया और यह लोकोमोटिव विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196036
https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/indian-railways-on-a-locomotive-production-spree-clw-rolls-out-300th-locomotive-in-less-than-9-months/1801624/
http://www.uniindia.com/clw-rolls-out-300th-locomotive-of-2019-20-in-less-than-nine-months/india/news/1830165.html