3-डी मुद्रित कॉर्निया

प्रश्न-हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा पहली बार ‘3-डी मुद्रित कॉर्निया’ बनाया गया। कॉर्निया को मुद्रित करने हेतु जैव स्याही किससे तैयार की गई?
(a) स्वस्थ डोनर कॉर्निया से प्राप्त स्टेम सेल्स से
(b) डोनर कॉर्निया के स्टेम सेल्स और अल्जीनेट के मिश्रण से
(c) डोनर कॉर्निया के स्टेम सेल्स और कोलेजन के मिश्रण से
(d) स्वस्थ डोनर कॉर्निया से प्राप्त स्टेम सेल्स और अल्जीनेट तथा कोलेजन के मिश्रण से
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2018 को ‘जर्नल एक्सपेरिमेंटल आई रिसर्च’ में प्रकाशित ‘प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट रिसर्च’ के अनुसार वैज्ञानिकों ने पहली बार 3-डी मुद्रित कॉर्निया बनाया है।
  • यूके के न्यू कैसल यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र और प्रोफेसर नीत अनुसंधान में कॉर्निया के मुद्रण हेतु ‘जैव स्याही’ को तैयार करने की विधि प्रदर्शित की गई है।
  • यह जैव स्याही स्वस्थ डोनर कॉर्निया से प्राप्त स्टेम सेल्स और ‘अल्जीनेट’ तथा ‘कोलेजन’ के मिश्रण से तैयार की गई।
  • ‘कोलेजन’ एक स्वाभाविक रूप से पाए जाने वाले प्रोटीन का समूह है।
  • जबकि अल्जीनेट (Alginate) या अल्जीनिक एसिड या अल्जिन (Algin) एक पॉलिसैकेराइड (Polysaccharide) है, जो बहुधा भूरे शैवाल के कोशिका (Cell) दीवारों में पाया जाता है।
  • अनुसंधान में एक साधारण कम लागत वाले ‘3 डी जैव-प्रिंटर’ का उपयोग किया गया।
  • वैज्ञानिकों द्वारा इस ‘3-डी मुद्रित’ कॉर्निया को मरीज की आंख में ट्रांसप्लांट करने से पहले अभी और भी परीक्षण होने बाकी हैं।
  • जिसमें काफी समय लग सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://3dprint.com/215202/newcastle-3d-printed-corneas/
https://newatlas.com/human-corneas-3d-printed/54837/
https://www.ncl.ac.uk/press/articles/latest/2018/05/first3dprintingofcorneas/
https://www.livescience.com/62694-3d-print-cornea.html