27 नये स्मार्ट शहरों की सूची

Third list of 27 new smart cities announced

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा घोषित 27 नये स्मार्ट शहरों की सूची में उत्तर प्रदेश के कितने शहरों को शामिल किया गया है?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 5
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2016 को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 27 नये स्मार्ट शहरों की तीसरी सूची जारी की।
  • सूची में स्वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर को पहला स्थान मिला है।
  • इस सूची में तीर्थ एवं पर्यटन संबंधी 8 शहरों को स्थान मिला है।
  • जिनमें उज्जैन, तिरूपति, आगरा, नासिक, मदुरै, तंजावुर, अजमेर और वाराणसी शामिल है।
  • इसके साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले शहरों की संख्या 60 हो गई है।
  • जिन 12 राज्यों के 27 स्मार्ट शहरों की घोषणा की गई है उनमें महाराष्ट्र से 5 शहर (कल्याण-डोम्बिवली, नागपुर, थाणे, नासिक, औरंगाबाद), मध्य प्रदेश से 2 शहर (उज्जैन, ग्वालियर), तमिलनाडु से 4 शहर (वेल्लोर, मदुरै, तंजावुर, सलेम), कर्नाटक से 4 शहर (मंगलुरू, तुमकुर, शिवमोगा, हुबली-धारवाड़) शामिल हैं।
  • इस सूची में उत्तर प्रदेश से 3 शहर (आगरा, कानपुर, वाराणसी), पंजाब से 2 शहर (अमृतसर, जालंधर), राजस्थान से 2 शहर (कोटा, अजमेर), आंध्र प्रदेश से 1 शहर (तिरूपति), ओडिशा से 1 शहर (राउरकेला), गुजरात से 1 शहर (बड़ोदरा) शामिल है।
  • नगालैंड (कोहिमा) तथा सिक्किम (नामची) ने स्मार्ट शहरों की सूची में पहली बार स्थान प्राप्त किया।
  • अब तक चुने गए 60 शहरों द्वारा 1,44,742 करोड़ रुपये का स्मार्ट सिटी निवेश प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55239
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150941
http://zeenews.india.com/business/news/economy/third-list-of-27-new-smart-cities-announced-amritsar-tops-followed-by-kalyan-ujjain_1931514.html