स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम

Swachhata Saptah

प्रश्न-हाल ही में किस चर्चित राजनेता के जन्म दिवस ‘17 सितंबर’ को रेल मंत्रालय ने स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ किया?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नरेंद्र मोदी
(c) सुरेश प्रभु
(d) अरुण जेटली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2016 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ‘स्वच्छता सप्ताह’ (17 सितंबर से 25 सितंबर) कार्यक्रम प्रारंभ किया।
  • यह कार्यक्रम भारत सरकार के ‘स्वच्छ रेलवे स्वच्छ भारत मिशन’ का एक भाग है।
  • यात्रियों के बीच रेलवे परिसर में ‘आरोग्यता और स्वच्छता’ पर व्यापक जन जागरुकता सृजित करने के लिये रेल मंत्रालय ने यह कुल 9 दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
  • स्वच्छ सप्ताह के प्रत्येक दिन के कार्यक्रम का नाम निर्देशन निम्नवत है-
    17 सितंबर-स्वच्छ पर्यावरण
    18 सितंबर-स्वच्छ स्टेशन
    19 सितंबर-स्वच्छ रेलगाड़ी
    20 सितंबर-स्वच्छ नीर
    21 सितंबर-स्वच्छ परिसर
    22 सितंबर-स्वच्छ सहयोग
    23 सितंबर-स्वच्छ सम्वाद
    24 सितंबर-स्वच्छ समर्पण
    25 सितंबर-स्वच्छ आहार

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55182
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150864
https://twitter.com/sureshpprabhu/status/778088341845794816?lang=hi