2019-2030 हेतु वैश्विक इन्फ्लुएंजा रणनीति

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मौसमी इन्फ्लूएंजा का भार कम करना।
(ii) जूनोटिक इन्फ्लूएंजा का जोखिम कम करना।
(iii) महामारी इन्फ्लूएंजा का प्रभाव का करना।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन 2019-2030 हेतु वैश्विक इन्फ्लुएंजा रणनीति का लक्ष्य है/हैं?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2019 को जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘2019-2030 हेतु वैश्विक इन्फ्लूएंजा रणनीति’ जारी की।
  • रणनीति का विजन है सभी लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए अधिकतम संभव इन्फ्लूएंजा रोकथाम, नियंत्रण और तैयारियों को प्राप्त करना।
  • रणनीति का मिशन है मौसमी, जूनोटिक एवं महामारी इन्फ्लूंजा के प्रभाव तथा भार को कम करने, रोकथाम त्वरित पहचान एवं प्रतिक्रिया के लिए वैश्विक एवं राष्ट्रीय क्षमताओं को समेकित करने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन, देशों एवं भागीदारों का सहयोग करना।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की उक्त रणनीति के तीन लक्ष्य हैं-
  • मौसमी इन्फ्लूएंजा का भार कम करना।
  • जूनोटिक इन्फ्लूएंजा का जोखिम कम करना।
  • महामारी इन्फ्लूएंजा का प्रभाव कम करना।
  • रणनीति के लक्ष्यों एवं विजन के समर्थन के लिए चार रणनीतिक उद्देश्य तथा 10 प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं।
  • ये चार रणनीतिक उद्देश्य हैं-
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना।
  • वैश्विक इन्फ्लूएंजा निरीक्षण, निगरानी और डेटा उपयोग को मजबूत करना।
  • सुंभेद्य व्यक्तियों की रक्षा के लिए मौसमी इन्फ्लूएंजा की रोकथाम एवं नियंत्रण नीतियों तथा कार्यक्रमों का विस्तार करना।
  • विश्व को सुरक्षित बनाने के लिए इन्फ्लूएंजा हेतु महामारी तैयारी एवं प्रतिक्रिया को मजबूत बनाना।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://apps.who.int/iris/bitstream/handle/10665/311184/9789241515320-eng.pdf