एचजीएस और नास्कॉम फाउंडेशन में साझेदारी

प्रश्न-मार्च, 2019 में हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने नास्कॉम फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कहां एक उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) बंगलुरू
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2019 को हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने नास्कॉम फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने के लिए बंगलुरू में एक उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की।
  • इस केंद्र में अगले 12 महीनों की अवधि में उद्योग के लिए न्यूनतम 100 दिव्यांगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • नोएडा और दिल्ली के बाद साझेदारी के तहत स्थापित किया गया यह ऐसा तीसरा केंद्र है।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम के भाग के रूप में इन 100 प्रशिक्षुओं को आतिथ्य, आईटी या बीपीओ और खुदरा उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/hgs-nasscom-foundation-launch-centre-to-train-differently-abled-persons-119031100773_1.html https://nseindia.com/corporate/HGS_11032019130722_HGS_and_NASSCOM_Foundation_PwD_CoE_in_Bangalore1_082.pdf