विश्व स्वास्थ्य संगठन की ग्लोबल इन्फ्लुएंजा रणनीति

प्रश्न-हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस अवधि के लिए वैश्विक इन्फ्लुएंजा रणनीति जारी की?
(a) वर्ष 2019 से 2023
(b) वर्ष 2019 से 2025
(c) वर्ष 2019 से 2027
(d) वर्ष 2019 से 2030
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization-W.H.O.) ने वर्ष 2019 से 2030 तक की अवधि के लिए एक वैश्विक इन्फ्लुएंजा रणनीति 11 मार्च, 2019 को जारी की।
  • इस रणनीति का उद्देश्य इन्फ्लूएंजा के खतरे से सभी देशों के लोगों को बचाना है।
  • रणनीति के अंतर्गत मौसमी इन्फ्लुएंजा को रोकना, जानवरों से मनुष्यों तक इन्फ्लुएंजा के प्रसार को रोकना, अगली इन्फ्लुएंजा महामारी के लिए तैयार रहना शामिल है।
  • W.H.O. के अनुसार हर वर्ष विश्व में लगभग एक बिलियन लोग इन्फ्लूएंजा से ग्रसित होते है, जिसमें 3 से 5 मिलियन गंभीर मामले होते हैं, फलस्वरूप लगभग 290000 से 650000 लोगों की मृत्यु श्वसन संबंधी इन्फ्लुएंजा से हो जाती है।
  • WHO के अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ‘ग्लोबल इन्फ्लुएंजा सर्विलांस एंड रेस्पॉन्स सिस्टम’, जिसमें ‘WHO सहयोग केंद्र’ और ‘राष्ट्रीय इन्फ्लुएंजा केंद्र’ शामिल हैं, ने मौसमी रुझानों और संभावित महामारी वायरस की निगरानी के लिए एक साथ काम किया है।
  • उल्लेखनीय है कि इन्फ्लुएंजा को फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। यह वायरस जनित रोग है। ये वायरस जानवरों, पक्षियों व इंसानों की श्वसन नली को संक्रमित करता है।
  • वायरस के संक्रमण से बुखार, सिरदर्द, खांसी, थकान जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों में उल्टी, दस्त और गले में खरास जैसे लक्षण पाए जाते हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/detail/11-03-2019-who-launches-new-global-influenza-strategy