18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव, 2018

18th International Children's Film Festival

प्रश्न-25 जुलाई, 2018 को 18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ का शुभारंभ कहां हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) लखनऊ
(d) इंदौर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2018 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने ‘18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ (Unicef 18th International Children’s Film Festival) का उद्घाटन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में किया गया।
  • यह महोत्सव यूनिसेफ के साथ-साथ तलाश, तथा नंदन संस्था के सहयोग से देश के सबसे पुराने सिने क्लबों में से एक सिने सेंट्रल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • इस महोत्सव में 17 देशों की 32 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • इस महोत्सव की उद्घाटन फिल्म अमेरिका की मोआना (Moana) रही।
  • 9 से 12 अगस्त, 2018 के मध्य फिल्मों का प्रदर्शन राज्य द्वारा संचालित थियेटर काम्प्लेक्स लंदन में किया जाएगा।
  • इसके बाद यह महोत्सव राज्यभर में आयोजित किया जाएगा।
  • 30 सितंबर, 2018 तक फिल्मों को राज्य के विभिन्न जिलों एवं कस्बों में प्रदर्शित किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://www.facebook.com/unicefindia/posts/10156759010999123
https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/bengali/movies/news/32-films-from-17-countries-on-show-in-kolkata-childrens-festival/articleshow/65146859.cms