सरकारी अस्पताल में देश की पहली कॉक्लियर सर्जरी

Country's first Cochlear surgery takes place in state's government hospital

प्रश्न-हाल ही में किस सरकारी जिला अस्पताल में देश की पहली कॉक्लियर सर्जरी की गई?
(a) जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल
(b) तातीपुर अस्पताल, ग्वालियर
(c) सेठ गोविंददास चिकित्सालय, जबलपुर
(d) हमीदिया चिकित्सालय, भोपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2018 में जबलपुर स्थित सेठ गोविंददास चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने जन्म से श्रवण-बाधित 6 वर्षीय सैफ रजा का सफल ऑपरेशन किया।
  • इस ऑपरेशन के साथ ही सेठ गोविंददास चिकित्सालय, जबलपुर कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी करने वाला देश का पहला सरकारी जिला अस्पताल बन गया।
  • ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में जन्म से गूंगे-बहरे बच्चों की कॉक्लियर सर्जरी हेतु निःशुल्क सुविधा प्रदत्त की जाती है।
  • कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी पर होने वाली खर्च की राशि 6 लाख 50 हजार का वहन राज्य सरकार मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजनांतर्गत करती है।

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/windowtonews-epaper-wintonws/country+s+first+cochlear+surgery+takes+place+in+state+s+government+hospital-newsid-93325751