15वें वित्त आयोग द्वारा सलाहकार परिषद का गठन

प्रश्न-हाल ही में 15वें वित्त आयोग ने अपने विचारार्थ विषयों से संबंधित मसलों पर परामर्श देने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक सलाहकार परिषद का गठन किया?
(a) सुरजीत एस. भल्ला
(b) अरविंद विरमानी
(c) संजीव गुप्ता
(d) साजिद चिनॉय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2018 को 15वें वित्त आयोग ने अपने विचारार्थ विषयों से संबंधित मसलों पर परामर्श देने एवं सहायता के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया।
  • इस 6 सदस्यीय परिषद की अध्यक्षता रणनीतिक पहलों के लिए फोरम के अध्यक्ष अरविंद विरमानी करेंगे।
  • सलाहकार परिषद के अन्य सदस्यों में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) के अंशकालिक सदस्य एवं ऑब्जर्वेट्री ग्रुप के लिए वरिष्ठ भारतीय विश्लेषक और ऑक्सस रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष सुरजीत एस. भल्ला सजीव गुप्ता, पिनाकी चक्रवर्ती, साजिद चिनॉय और नीलकंठ मिश्र शामिल हैं।
  • सलाहकार परिषद की भूमिका और उसके काम-काज निम्नलिखित होंगे-
  • आयोग के विचारार्थ विषयों (ToR) से संबंधित विषय अथवा किसी ऐसे मसले पर आयोग को परामर्श देना जो प्रासंगिक हो सकता है।
  • एक ऐसे प्रपत्र (पेपर) अथवा अनुसंधान तैयार करने में मदद करना जो उसके विचारार्थ विषयों (ToR) में शामिल मुद्दों पर आयोग की समझ बढ़ाएगा।
  • वित्तीय हस्तांतरण से संबंधित विषयों पर सर्वोत्तम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं का पता लगाने और उसकी सिफारिशों की गुणवत्ता एवं पहुंच तथा अमल को बेहतर करने के लिए आयोग के दायरे एवं समझ का विस्तार करने में मदद करना।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179187