12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 के प्रतीक चिन्ह व शुभंकर

LOGO and MASCOT of 12th South Asian Games, 2016 Launched At Guwahati

प्रश्न-हाल ही में 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 के शुभंकर का अनावरण किया गया, इसका क्या नाम है?
(a) तिखोर
(b) निला
(c) चुमारो
(d) अम्मू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2015 को 12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 (ओसी-एसएजी) की आयोजन समिति ने आईटीए सांस्कृतिक केंद्र माचाखोआ, गुवाहाटी (असम) में आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया।
  • 6-16 फरवरी, 2016 के मध्य गुवाहाटी व शिलांग के सुंदर शहरों में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले 12वें दक्षिण एशियाई खेल के 23 विधाओं में 8 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी व अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
  • जुलाई 2015 में ओसी-एसएजी द्वारा 12 वें एशियाई खेल के प्रतीक चिन्ह व शुभकर का डिजाइन तैयार करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार क्रमशः एनआईएफटी पटना के अभिजीत कृष्णा (प्रतीक चिन्ह) व कोल्हापुर के अनंत खसबरदार (शुभंकर) ने जीता।
  • इस खेल हेतु चयनित प्रतीक चिन्ह (Logo) में 8 पंखुड़िया है, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेल में प्रतिभागी देशों को दर्शाते हैं। ये पंखुड़ियां घड़ी की दिशा में आगे बढ़ती हुई दिखाई देती हैं, जिससे खेल में सकारात्मक भावना प्रदर्शित होती है।
  • प्रतीक चिन्ह यूरोप में प्राचीन समय के दौरान खेल विजेताओं के सिर पर पहनाए जाने वाले मुकुट के समान है।
  • जबकि शुंभकर (Mascot) का नाम तिखोर (TIKHOR) है, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 का ब्रांड एबेसडर है।
  • तिखोर तेज, शरारती, खेल प्रेमी व आधुनिक है, जो सब क्षेत्रों में दक्ष, सक्रिय, उर्जावान और बच्चों के बीच लोकप्रिय है। पारंपरिक और खेलों की वेशभूषा से सज्जित वह सभी खेल खेलता है और खेलों में सभी नये विचारों का स्वागत करता है। वह क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए प्रेरक, मित्र व पारिवारिक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=133132