12वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास

Surya Kiran-XII is the 12th India-Nepal Joint Battalion Level Exercise

प्रश्न-3-16 सितंबर, 2017 के मध्य 12वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जैसलमेर
(b) सालझंडी
(c) पिथौरागढ़
(d) ग्वालियर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3-16 सितंबर, 2017 के मध्य 12वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास (12th Indo-Nepal Joint Military Exercise) ‘सूर्य किरण’ का आयोजन आर्मी बैटल स्कूल सालझंडी, नेपाल में किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि विभिन्न देशों के साथ भारत द्वारा किए गए सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास की शृंखला में ‘सूर्य किरण’ शृंखला सेना भागीदारी के मामले में सबसे बड़ा है।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के मध्य पर्वतीय क्षेत्र में आतंकवादी रोधी कार्यवाही के संबंध में अपनी क्षमता बढ़ाना है।
  • इस अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व कुमाऊॅ स्काउट्स और नेपाल का प्रतिनिधित्व नारायन दल बटालियन कर रही है।
  • इसके अलावा इस संयुक्त सैन्याभ्यास में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस किया जाएगा जैसे-आपदा प्रबंधन एवं आपदा राहत हेतु संयुक्त अभियान।
  • ज्ञातव्य है कि 11वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) भारत में किया गया था।
  • गौरतलब है कि ‘सूर्य किरण’ सैन्याभ्यास भारत और नेपाल में बारी-बारी से प्रतिवर्ष (वर्ष में एक बार एक देश में, अगले वर्ष दूसरे देश में) होता है।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-nepal-joint-military-exercise-begins-with-focus-on-counter-terrorism/story-kqF8uTxahI6cEqT6DaPJHO.html
http://www.financialexpress.com/india-news/joint-india-nepal-army-exercise-from-sunday/838183/
https://defenceaviationpost.com/india-nepal-joint-battalion-level-exercise-kick-started/