12वां क्षेत्रीय मानक सम्मेलन

12th Regional Standards Conclave held in Odisha

प्रश्न-1 फरवरी, 2019 को 12वें क्षेत्रीय मानक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2019 को 12वें क्षेत्रीय मानक सम्मेलन (12th Regional Standards Conclave) का आयोजन भुवनेश्वर, ओडिशा में किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) द्वारा वाणिज्य विभाग, भारत सरकार, ओडिशा सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम (MSME) विभाग, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रमाणन बोर्ड (NABCB), निर्यात निरीक्षण परिषद (EIC) और अंतरराष्ट्रीय व्यापार अनुसंधान केंद्र (CRIT) के सहयोग से किया गया।
  • भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 भारत में मानकों के विकास और अंतरण की रूपरेखा तैयार करता है।
  • वर्तमान में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की महानिदेशक सुरीना राजन हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187981

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1562517