सिंधु नदी डॉल्फिन

Amarinder gives nod to declare endangered Indus River dolphin as state aquatic animal

प्रश्न-1 फरवरी, 2019 को किस राज्य में सिंधु नदी डॉल्फिन को राज्य का जलीय जीव घोषित किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2019 को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लुप्तप्राय सिंधु नदी डॉफिन (Indus River Dolphin) को राज्य का जलीय जीव (State’s aquatic animal) घोषित किया।
  • सिंधु डॉल्फिन भारत में केवल ब्यास नदी में पाई जाती है।
  • मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में संकटापन्न स्तनपायी प्रजाति सिंधु नदी डॉल्फिन के संरक्षण हेतु इसे राज्य का जलीय जीव घोषित करने का निर्णय किया गया।
  • इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550 जयंती को चिह्नित करने के लिए कांजली आर्द्रभूमि (Kanjli Wetland) और पवित्र काली बेइन नदी को वन्यजीव संरक्षण रिजर्व घोषित करने को भी मंजूरी प्रदान की।
  • पवित्र काली बेइन नदी में गुरुनानक देव स्नान करते थे और यहीं उन्होंने आत्मज्ञान प्राप्त किया था।
  • सिंधु नदी डॉल्फिन सर्वाधिक संख्या में पाकिस्तान की सिंधु नदी में पाई जाती हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/amarinder-gives-nod-to-declare-endangered-indus-river-dolphin-as-state-aquatic-animal-119020101634_1.html

https://www.tribuneindia.com/news/punjab/govt-indus-dolphin-is-state-s-aquatic-animal/722404.html