‘नो माई इंडिया’ कार्यक्रम

Past Victims of Communal Violence, 40 Youth To Undergo Special Workshop in Bengaluru under Know My India Programme

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं अन्य कथन/कथनों का चुनाव करें-
(1) फरवरी, 2019 में नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हार्मोनी (NFCH) द्वारा साम्प्रदायिक हिंसा के शिकार युवाओं के लिए ‘नो माई इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
(2) एनएफसीएच गृह मंत्रालय के नियंत्रण में गठित एक स्वतंत्र निकाय हैं।
(a) 1
(b) 2
(c) 1 एवं 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हार्मोनी (NFCH) द्वारा ‘नो माई इंडिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत बंगलुरू में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन’ के सहयोग से किया गया।
  • इस कार्यशाला में जम्मू कश्मीर, मणिपुर, असम, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात राज्यों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन साम्प्रदायिक हिंसा का शिकार हुए 15 से 22 वर्ष के युवाओं के लिए किया गया।
  • कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न युवाओं को हिंसा के कारण उपजे आंतरिक तनाव से निबटने में तथा उन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और बुरे अनुभवों से निजात दिलाने में मदद करना है।
  • यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के आर्थिक मदद पाने वाले बच्चों में एकजुटता, सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करती है।
  • एनएफसीएच
  • एनएफसीएच गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में गठित एक स्वतंत्र निकाय है।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य आतंकवाद, साम्प्रदायिक और जातीय हिंसा का शिकार हुए बच्चों और युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनका पुनर्वास करना साथ ही साथ विभिन्न बुरे अनुभवों से मानसिक तौर पर निजात दिलाना है।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187975