‘विश्व विरासत केंद्र’

World heritage centre

प्रश्न-निम्न में से किस राज्य में ‘विश्व विरासत केंद्र’ की स्थापना की जा रही है।
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2018 को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल राज्य में एक विश्व विरासत केंद्र ‘अध्यात्मिक शिविर’ की स्थापना की जाएगी।
  • यह केंद्र इस्कॉन (ISKCON) के वैश्विक मुख्यालय ‘मायापुर’ नदिया जिला पश्चिम बंगाल में स्थापित किया जाएगा।
  • इस केंद्र में 45 देशों की संस्कृति, पोशाक, जीवन शैली, भोजन, माहौल (Ambiance)  को विकसित करने की योजना है।
  • इस केंद्र के प्रथम भाग में वैदिक तारामंडल मंदिर (The Temple of Vedic Planetarium) का निर्माण किया गया है।
  • इससे पश्चिम बंगाल में पर्यटन उद्योग को गति प्राप्त होगी।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/world-heritage-centre-coming-up-in-mayapur/east/news/1490487.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/world-heritage-centre-to-be-set-up-at-mayapur-119020300321_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/world-heritage-centre-at-mayapur/article26168193.ece