11वीं आर्कटिक परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

11th Arctic Council Ministerial Meeting

प्रश्न-7 मई, 2019 को 11वीं आर्कटिक परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) फिनलैंड
(b) आइसलैंड
(c) स्वीडन
(d) कनाडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मई, 2019 को 11वीं आर्कटिक परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक (11th Arctic Council Ministrial Meeting), 2019 रोवानेमी (Rovaniemi) फिनलैंड में संपन्न हुई।
  • गौरतलब है कि फिनलैंड वर्ष 2017-19 तक आर्कटिक काउंसिल का अध्यक्ष रहा।
  • इस बैठक में आठ आर्कटिक राज्यों के मंत्री स्तर के प्रतिनिधियों द्वारा आर्कटिक में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में सुधार के लिए फिनलैंड के 2 वर्ष के फिनिश चेयरमैनशिप के तहत किये गए कार्यों की समीक्षा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि आर्कटिक परिषद विशेष रूप से सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर आर्कटिक देशों, क्षेत्र के स्वदेशी समुदायों और अन्य निवासियों के बीच सहयोग समन्वय और बातचीत को बढ़ावा देती है।
  • इस बैठक में आइसलैंड 2 वर्षों के लिए आर्कटिक परिषद का अध्यक्ष बना।
  • इसके अलावा, इस बैठक में भारत को पुनः आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया।
  • ज्ञातव्य है कि भारत, स्वीडन में किरूना मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान वर्ष 2013 में पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त किया था।
  • गौरतलब है कि भारत ने वर्ष 2008 में स्वालवार्ड, नार्वे में आर्कटिक अनुसंधान केंद्र, हिमाद्री की स्थापना की थी।
  • आर्कटिक काउंसिल के बारे में
  • यह एक उच्च-स्तरीय अंतर सरकारी फोरम है, जो आर्कटिक सरकारों और आर्कटिक के स्वदेशी लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को उजागर करता है
  • इसकी स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय ट्रोम्सो, नार्वे में है।
  • इसके 8 सदस्य देशों में कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नार्वे, रूस, स्वीडन एवं यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका शामिल हैं।
  • इसके 13 पर्यवेक्षक देशों में जर्मनी, नीदरलैंड्स, पोलैंड, यू.के., फ्रांस, स्पेन, चीन, भारत, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर एवं स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.arctic-council.org/index.php/en/our-work2/8-news-and-events/512-rovaniemi-ministerial-11
https://www.uarctic.org/calendar/11th-arctic-council-ministerial-meeting/