पहलवान

प्रश्न-6 मई, 2019 को न्यूयॉर्क में संपन्न ‘ग्रेपेल एट द गार्डन-बीट द स्ट्रीट्स कुश्ती मुकाबले में प्रतिभाग करने वाले पहले भारतीय पहलवान कौन बने?
(a) बजरंग पूनिया
(b) सुशील कुमार
(c) योगेश्वर दत्त
(d) सुमित यादव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 6 मई, 2019 को 25 वर्षीय भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वॉयर में कुश्ती लड़ने वाले पहले भारतीय पहलवान बन गये हैं।
  • अमेरिकी शासी निकाय द्वारा आमंत्रित बजरंग ने ‘ग्रेपेल एट द गार्डन-बीट द स्ट्रीट्स’ (Grapple at the Garden-Beat the Streets) मुकाबले में दो बार के अमेरिकी राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान यियानी डायकोमहलिस (Yianni Dikomahlis) से मुकाबला किया।
  • बजरंग पूनिया वर्तमान में 65 किग्रा. भार वर्ग में विश्व नंबर 1 पहलवान हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.msg.com/calendar/hulu-theater-at-madison-square-garden-may-2019-beat-the-streets-presents-grapple-at-the-garden#about-the-event