100 मीटर रेस के नए विश्व चैंपियन

प्रश्न-29 सितंबर, 2019 को दोहा , कतर में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2019 में 100 मीटर रेस के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) जस्टिन गैटलिन
(b) क्रिस्टियन कोलमैन
(c) योहान ब्लैक
(d) रिचर्ड थॉमसन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2019 के मध्य IAAF की द्विवार्षिक विश्व एथलेटिक्स चैंपियन, 2019 (7वां संस्करण) का आयोजन दोहा, कतर में किया जा रहा है।
  • 29 सितंबर, 2019 को 100 मीटर रेस स्पर्धा का फाइनल संपन्न हुआ।
  • अमेरिका के 23 वर्षीय क्रिस्टियन कोलमैन ने यह रेस जीत ली।
  • उन्होंने 9.76 सेकंड में रेस पूरी कर अपने हम वतन गत विजेता जस्टिन गैटलिन को पीछे छोड़ा।
  • कोलमैन द्वारा निकाला गया 9.76 सेकंड का समय वर्ष 2019 का सबसे तेज और कुल मिलाकर छठा सर्वकालिक तेज समय है।
  • 100 मीटर रेस का विश्व रिकॉर्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम है, जिन्होंने 9.58 सेकंड समय में रेस पूरी की थी।
  • तीन बार के पूर्व चैंपियन गैटलिन ने 9.89 सेकंड में रेस पूरी कर रजत पदक जीता।
  • कनाडा के आंद्रे डी ग्रासे 9.90 सेकंड के साथ तीसरे स्थान (कांस्य पदक विजेता) पर रहे।
  • महिला वर्ग की 100 मीटर रेस का खिताब जमैका की शेली-अन फ्रेजर प्राइस (10.71 सेकंड) ने जीता और शेली यह रेस चार बार जीतने वाली विश्व की पहली रेसर बन गईं।
  • इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह शेली का चौथा स्वर्ण पदक है।
  • उन्होंने जमैका के उसैन बोल्ट, अमेरिका के कार्ल लुईस और मॉरिस ग्रीन के  3-3 स्वर्ण पदक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  • महिलाओं में फेजर प्राइस के बाद सबसे ज्यादा 2 स्वर्ण पदक अमेरिका की मरियन जोन्स के नाम है।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/athletics/story/iaaf-world-athletics-championships-100m-race-christian-coleman-gold-medal-justin-gatlin-1604405-2019-09-29

https://www.iaaf.org/competitions/iaaf-world-championships