10वीं एएएसएफ एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-10वीं एएएसएफ (AASF) एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप, 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 से 2 अक्टूबर, 2019 के मध्य 10वीं एएएसएफ (एशिया स्विमिंग फेडरेशन) एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप, 2019 का आयोजन बंगलुरू, कर्नाटक में किया जाएगा।
  • इस चैंपियनशिप का आयोजन बंगलुरू, कर्नाटक में पहली बार किया किया जाएगा।
  • इससे पूर्व भारत में इसका आयोजन वर्ष 1999 में किया गया था।
  • इसमें 40 से अधिक देशों के 1200 से अधिक प्रतिभागी चार अलग-अलग जलीय विषयों तैराकी, ड्राइविंग, वाटरपोलो और नेत्रहीन-कलात्मक तैराकी में भाग लेंगे।
  • इसका आयोजन भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) द्वारा किया जाएगा।
  • यह चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालिफायर के रूप में अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (FINA) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • वर्ष 2017 में 9वीं एएएसएफ एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप का आयोजन उज्बेकिस्तान में किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.asiaswimmingfederation.org/wp-content/uploads/2019/01/RULES-REGULATIONS.pdf

https://www.business-standard.com/article/news-ani/bengaluru-to-host-10th-aasf-asian-age-group-c-ships-2019-119080201677_1.html

https://www.aninews.in/news/sports/others/bengaluru-to-host-10th-aasf-asian-age-group-cships-201920190802195340/