स्वचालित बहु-मॉडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली

Maha launches AMBIS to speed up crime investigation
प्रश्न-स्वचालित बहु-मॉडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली (AMBIS) की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीश ने नए पुलिस प्रशासन भवन में स्वचालित बहु-मॉडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली (AMBIS-Automated Multi-Model Biometric Identification System) का शुभारंभ किया।
  • यह एक विशेष डिजिटल पुलिसिंग प्रणाली है, जिसका उपयोग अपराधियों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
  • एएमबीआईएस के तहत अपराधियों का डिजिटल डेटाबेस रखा जाएगा, जिसमें फिंगर प्रिंट, आंख की पुतलियों का रिकॉर्ड (आईरिश), चेहरे और हथेलियों का रिकॉर्ड शामिल है।
  • इसकी सहायता से ऐसे अपराधियों को भी पकड़ा जा सकता है, जिन्होंने अभी तक एक भी अपराध नहीं किया है।
  • इस प्रणाली का उपयोग करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है।
  • अपराधों के निपटान में सीसीटीपी, सीसीटीएनएस और एएमबीआईएस जैसी आधुनिक तकनीक की सहायता से पुलिस शहर को सुरक्षित रखने और गंभीर अपराधों का प्रभावी ढंग से पता लगा सकती है।
  • आगामी कुछ दिनों में स्वचालित बहु-मॉडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली को पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने मुंबई पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘रक्षक हैं हम’ अभियान को भी रवाना किया।
  • पुलिस विभाग ने शहर के नागरिक निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ समन्वय में ‘कूड़ा-करकट मुक्त मुंबई’ (Litter Free Mumbai) अभियान की भी शुरुआत की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/mumbai-police-get-first-of-its-kind-biometric-criminal-tracking-system/article28752819.ece