सुपर-50

Super 50 programme launched in Maharashtra
प्रश्न-महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी सुपर 50 पहल का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जनजातीय के विद्यार्थियों के लिए
(b) अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए
(c) सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों के लिए
(d) पूर्वोत्तर राज्य के गरीब बच्चों के लिए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सुपर-50, 22अगस्त, 2019 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के जनजातीय विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई विशेष पहल है।
  • इस पहल के माध्यम से जनजातीय छात्रों के सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है।
  • महाराष्ट्र के जनजातीय विकास विभाग ने पेस एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ मिलकर डॉक्टर और इंजीनियर बनने के इच्छुक युवा आदिवासी छात्रों के लिए एक शैक्षणिक कार्यक्रम प्रारंभ किया।
  • इसके साथ ही राज्य ने स्मार्ट और युवा बुद्धि के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक आवासीय कार्यक्रम भी प्रारंभ किया है।
  • यह सुपर-50 कार्यक्रम राज्य के 50 सबसे मेधावी आदिवासी छात्रों का उल्लेख करेगा।
  • तत्पश्चात यह 50 मेधावियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा के लिए तैयार करेगा।
  • गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पटना के आनंद कुमार और उनकी संस्था सुपर 30 के कार्य से प्रेरित होकर प्रारंभ किया गया है।
  • यह कार्यक्रम दो वर्षीय आवासीय कार्यक्रम होगा जहां छात्रों को हास्टल और मेस की सुविधा, टैबलेट एनसीईआरटी की किताबों के साथ बेहतर कॅरियर कॉउसंलिग प्रदान की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के लिए जनजातीय विकास विभाग ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिस पर अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था।
  • चयनित सुपर-50 में 34 छात्रों को इंजीनियरिंग तथा 16 छात्रों को मेडिकल कोर्स के लिए चयनित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/super-50-an-initiative-for-tribal-students-to-fulfil-dreams/article29215270.ece

https://www.firstpost.com/entertainment/hrithik-roshans-super-30-inspires-maharashtra-govt-to-start-super-50-scheme-for-tribal-students-7112461.html