ह्यूस्टन इंडिया सम्मेलन

Houston India Conference

प्रश्न-हाल ही में ह्यूस्टन में आयोजित ह्यूस्टन इंडिया सम्मेलन की थीम क्या थी?
(a) मेक इन टेक्सास-द इनसाइड स्टोरी
(b) भारत में बदलते आर्थिक आयाम
(c) मेक इन इंडिया-द इनसाइड स्टोरी
(d) मेक इन इंडिया-द वर्चुअल वर्ल्ड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 मार्च, 2017 तक ह्यूस्टन में मेक इन इंडिया पर ह्यूस्टन इंडिया सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का आयोजन एशिया सोसाइटी टेक्सास सेंटर में किया।
  • इस सम्मेलन की थीम-‘मेक इन इंडिया-द इनसाइड स्टोरी’ (Make in India-The Inside Story’) थी।
  • इसका मुख्य उद्देश्य भारत में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों को भारत के विषय में जानकारी देना और एक साझा मंच प्रदान करना था।
  • सम्मेलन के दौरान भारत में निवेश करने हेतु सर्वोत्तम उपायों के विषय में और नवीनतम विकास के संदर्भ में चर्चा की गई।

संबंधित लिंक
http://www.houstonindiaconference.com/#schedule
http://indiatoday.intoday.in/story/conference-on-make-in-india-held-in-houston/1/912631.html
https://punjabkesari.com/business/conference-in-houston-on-make-in-india/