कब स्काउट्स पर डाक टिकट जारी

Postage Stamp on ‘Cub Scouts’ released by Manoj Sinha

प्रश्न-30 मार्च, 2017 को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने भारत एवं विदेश में ‘कब स्काउट्स’ के कितने वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी किया?
(a) 75 वर्ष
(b)100 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 150 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2017 को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने भारत एवं विदेश में ‘कब स्काउट्स’ (Cub Scouts) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी किया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1907 में ब्रिटेन के लार्ड बेडेन पावेल ने स्काउटिंग की शुरूआत की थी।
  • स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास में युवाओं की मदद करना है ताकि समाज के विकास में युवाओं द्वारा रचनात्मक भूमिका निभाई जा सके।
  • कब स्काउटिंग 8 से 11 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए है।
  • कबिंग में खेल, कहानियां, नाटक, अभिनय, हस्तशिल्प और स्टार परीक्षण एवं बैज के माध्यम से कार्य करना शामिल है।
  • वहीं दूसरी ओर स्काउटिंग 11 से 17 आयु वर्ग के युवाओं को विभिन्न कार्यों में उन्हें संलिप्त करने के लिए विकसित किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि देश के समग्र विकास में भारत स्काउट्स एवं गाइड ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
  • ये संगठन और इससे जुड़े लोग सड़क एवं रेल सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन तथा प्राकृतिक आपदाओं सहित विकास की विभिन्न गतिविधियों में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160185
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60205