प्रो. सुनैना सिंह

Sunaina Singh appointed as the vice chancellor of Nalanda University

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रो. सुनैना सिंह को किस विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर नियुक्त किया?
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(b) उस्मानिया विश्वविद्यालय
(c) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(d) नालंदा विश्वविद्यालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रो. सुनैना सिंह को नालंदा विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर (कुलपति) नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • इस पद पर वह विश्वविद्यालय की पहली वाइस चांसलर गोपा सब्बरवाल (कार्यकाल 25 नवंबर 2016 को समाप्त) का स्थान लेगी।
  • उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रोफेसर पंकज कार्यरत थे।
  • प्रो. सुनैना सिंह वर्तमान में हैदराबाद स्थित इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (EFLU) की कुलपति हैं।
  • गौरतलब है कि जनवरी, 2017 में राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं प्रथम स्वदेशी सुपर कंप्यूटर ‘परम’ ऋंखला के वास्तुकार डॉ. विजय पी. भटकर को विश्वविद्यालय का नया चांसलर (कुलाधिपति) नियुक्त किया था।
  • ज्ञातव्य है कि नालंदा विश्वविद्यालय बिहार स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जिसकी स्थापना नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 के तहत हुई है।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/mar/30/sunaina-singh-new-vice-chancellor-of-nalanda-university-1587828.html
http://indiatoday.intoday.in/story/suspended-nalanda-student-rusticated-new-vc-appointed/1/916799.html
http://www.livehindustan.com/news/biharshariff/article1-Nalanda-Rajgir-Sunaina-Singh-appointed-new-Vice-Chancellor-of-Nalanda-University-760872.html
http://hindi.news18.com/bihar/nawada-news-sunaina-singh-appointed-vice-chancellor-of-nalanda-international-university-964400.html