ह्यूमनॉइड रोबोट

Russia Launches Humanoid Robot 'Fyodor' to Space Station on Rare Soyuz Test Flight
प्रश्न-हाल ही में किस देश ने ह्यूमनॉइड रोबोट के साथ रॉकेट लांच किया है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को रूस ने एक ह्यूमनॉइड रोबोट को रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में भेजा है।
  • इस मिशन में कोई भी अंतरिक्ष यात्री नहीं भेजा गया है।
  • इस मिशन के द्वारा रोबोट अंतरिक्ष में 10 दिन व्यतीत करेगा।
  • इसके साथ ही यह अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री को सहयोग प्रदान करने संबंधी बाते सीखेगा।
  • इस रोबोट का नाम फीडोर (एफइडीओआर) है।
  • इसका पूरा नाम फाइनल एक्सपेरीमेंटल डिमांसट्रेशन आब्जेक्ट रिसर्च।
  • गौरतलब है कि फीडोर को स्काई बोट एफ-850 के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस रोबोट को सोयूस रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में भेजा गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.space.com/russia-launches-humanoid-robot-on-soyuz-spacecraft.html

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/russia-sends-its-first-humanoid-robot-fedor-into-space/article29220831.ece

https://www.cbsnews.com/news/humanoid-robot-passenger-russians-launch-key-rocket-test-flight-skybot-f-850-fedor/