कैंसर इमेजिंग के लिए व्यापक डिजिटल लेखागार

IIT Kharagpur and Tata Medical Centre team up to form cancer imaging
प्रश्न-निम्नलिखित में से किन संस्थानों ने कैंसर इमेजिंग के डिजिटल संग्रह बनाने के लिए सहमत हुए?
(a) आईआईटी, खड़गपुर और टाटा मेडिकल सेंटर
(b) आईआईटी, कानपुर और टाटा मेडिकल सेंटर
(c) आईआईटी, खड़गपुर और मेदांता मेडिकल सेंटर
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में टाटा मेडिकल सेंटर और आईआईटी खड़पुर ने कैंसर इमेजिंग के डिजिटल संग्रह के लिए हाथ मिलाया।
  • इस परियोजना को काम्प्रिहेंसिल डिजिटल आर्काइव ऑफ कैंसर इमेजिंग (CHAVI) के नाम से जाना जाता है।
  • इसके तहत कैंसर रोगियों के लिए एक इमेज डेटा बैंक स्थापित किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी इनीशियेटिव (एनडीएलआई) के अंतर्गत आएगा।
  • यह परियोजना, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और गहन शिक्षण विधियों का उपयोग करने की दिशा में भारत का पहला कदम होगा।
  • यह परियोजना MHRD की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी पहल (NDLE) के तहत प्रारंभ की गई है।
  • एनडीएलई सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के राष्ट्रीय मिशन के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल है।
  • इस पहल का उद्देश्य देश के सभी नागरिको को डिजिटल शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराना है जिससे शिक्षा को सशक्त, और प्रोत्साहित किया जा सके।
  • इस पहल को आईआईटी खड़गपुर द्वारा विकसित किया गया है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/iit-kharagpur-and-tata-medical-centre-team-up-to-form-cancer-imaging-1574389-2019-07-28

https://health.economictimes.indiatimes.com/news/industry/iit-kharagpur-and-tata-medical-center-set-up-comprehensive-digital-archive-of-cancer-imaging/70403002

http://www.kgpchronicle.iitkgp.ac.in/digital-chavi-for-medical-cure/