गुजरात अंतरराष्ट्रीय फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में संयुक्त रूप से संचालन के लिए स्टॉक एक्सचेंजों को सेबी की मंजूरी

प्रश्न-अगस्त, 2019 में गुजरात अंतरराष्ट्रीय फाइनेंस टेक सिटी में किन दो स्टॉक एक्सचेंजो को संयुक्त रूप से संचालित करने के लिए सेबी ने मंजूरी प्रदान की?
(a) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सिंगापुर एक्सचेंज
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुजरात अंतरराष्ट्रीय फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में संयुक्त रूप से संचालन के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) को मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी प्रस्तावित कार्यक्रम ‘कनेक्ट’ के तहत प्रदान की गई।
  • कनेक्ट कार्यक्रम SGX और NSE  IFSC सदस्यों को गिफ्ट सिटी में निफ्टी उत्पादों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि निफ्टी और सिंगापुर एक्सचेंज के बीच कारोबार की लड़ाई कुछ महीनों पहले न्यायालय तक पहुंच गई थी।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/markets/nse-sgx-get-regulators-nod-for-joint-fo-products-at-gift-city/article28838160.ece

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/proposed-nse-ifscsgx-connect-gets-regulatory-nod/articleshow/70554570.cms?from=mdr

https://indianexpress.com/article/business/regulators-nod-nse-sgx-planned-nifty-trading-gift-city-5884245/