स्कू न्यूज ग्लोबल एजूकेटर्स फेस्ट-2019

Udaipur Set to Host India’s Largest Education Brainstorm
प्रश्न-भारत के सबसे बड़े शिक्षा मंथन कार्यक्रम स्कू-न्यूज ग्लोबल एजूकेटर्स फेस्ट-2019 का आयोजन कहां हुआ?
(a) उदयपुर, राजस्थान
(b) देहरादून, उत्तराखंड
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) नागपुर, महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9 और 10 अगस्त को भारत के सबसे बड़े शिक्षा मंथन कार्यक्रम ‘स्कू न्यूज ग्लोबल एजूकेटर्स फेस्ट, 2019 का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में किया गया।
  • वर्ष 2019 के लिए इस कार्यक्रम का विषय ‘स्थिरता के लिए शिक्षा : रचनात्मकता के अनुरूप आगे बढ़ना’ था।
  • उदयपुर में यह आयोजन इस कार्यक्रम का तीसरा संस्करण था।
  • उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ इस कार्यक्रम के संरक्षक थे।
  • भारत को वैश्विक शिक्षा महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के तरीके पर चर्चा  के लिए इस कार्यक्रम में 500 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/business/udaipur-set-to-host-indias-largest-education-brainstorm20190805125207/

https://www.outlookindia.com/newsscroll/udaipur-set-to-host-indias-largest-education-brainstorm/1590137

https://www.businesstoday.in/pti-feed/brainstorming-event-on-making-india-global-education-powerhouse-concludes-in-udaipur/story/371751.html