भारत के सभी विश्वविद्यालयों को उरकुंड (Urkund) सॉफ्टवेयर मुफ्त पहुंच

Indian universities get free access to Urkund software
प्रश्न-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के सभी विश्वविद्यालयों को स्वीडिश साफ्टवेयर उरकुंड (Urkund) की सदस्यता मिलेगी। यह किस प्रकार का साफ्टवेयर है?
(a) साहित्यिक चोरी रोधी
(b) साइबर चोरी रोधी
(c) नैलवेयर साफ्टवेयर
(d) लाइब्रेरी साफ्टवेयर सहयोग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के सभी विश्वविद्यालयों को साहित्यिक चोरी रोधी सॉफ्टवेयर की सदस्यता मिलेगी।
  • स्वीडिश साफ्टवेयर उरकुंड (Urkund) की सदस्यता मुफ्त में देश के सभी विश्वविद्यालयों को 1 सितंबर, 2019 से मिलेगी।
  • इस साफ्टवेयर का चुनाव वैश्विक टेंडर प्रक्रिया द्वारा किया गया है।
  • साहित्यिक चोरी रोकने की प्रक्रिया के पहले चरण में यह साफ्टवेयर सभी 400 विश्वविद्यालयों में मुफ्त उपलब्ध होना है जिसका प्रयोग शिक्षक, छात्र और शोधकर्ता आदि करेंगे।
  • दूसरे चरण में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (शैक्षणिक अखंडता और साहित्यिक चोरी रोकथाम) अधिनियम, 2018 के तहत साहित्यिक चोरी के लिए वर्गीकृत सजा को निर्धारित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि वैश्विक संस्थानों द्वारा अमेरिकी साहित्यिक चोरी रोधी साफ्टवेयर ‘टर्नटिन’ का प्रयोग किया जाता है जो बिना किसी अतिरिक्त सुविधा के बहुत अधिक महंगा है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/indian-universities-get-free-access-to-urkund-software/article28810881.ece