चीन मुद्रा हेरफेर करने वाले देश के रूप में नामित

US labels China a ‘currency manipulator
प्रश्न-किस देश ने चीन को मुद्रा हेरफेर करने वाले देश के रूप में चिह्नित किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन को मुद्रा हेरफेर करने वाले देश के रूप में चिह्नित किया।
  • उल्लेखनीय है कि 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को मुद्रा हेरफेर करने वाला देश घोषित करने का वादा किया था।
  • अमेरिकी खजाना विभाग अपनी मुद्रा को अनुचित लाभ के लिए हेरफेर करने को तीन मानदंड की कसौटी पर परखता है।
  • किसी राष्ट्र के पास 20 बिलियन डॉलर से अधिक का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष, डीजीपी के 3 प्रतिशत से अधिक चालू-खाता अधिशेष और जीडीपी  के 2 प्रतिशत की संपत्ति खरीदना जिससे विदेशी मुद्रा बाजारों में अपनी मुद्रा के मूल्य को कम करने का प्रयास होना चाहिए।
  • चीन ने युआन को राजनीतिक रूप से संवेदनशील स्तर से 7 अमेरिकी डॉलर तक नीचे जाने की अनुमति दी।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-08-05/u-s-treasury-department-labels-china-a-currency-manipulator

https://www.bbc.com/news/business-49244702

https://www.thehindubusinessline.com/news/world/us-labels-china-a-currency-manipulator/article28833046.ece