लेमरू हाथी रिजर्व

Chhattisgarh's proposed elephant reserve casts shadow on coal mining
प्रश्न-27 अगस्त, 2019 को छत्तीसगढ़ कैबिनेट द्वारा प्रदेश के कोरबा, कटघोरा, धरमजयगढ़ एवं सरगुजा वनमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कितने वर्ग किमी. क्षेत्र में लेमरू हाथी रिजर्व गठित करने का निर्णय पर सहमति दी गई?
(a) 448.25 वर्ग किमी.
(b) 985.46 वर्ग किमी.
(c) 1620.35 वर्ग किमी.
(d) 1995.48 वर्ग किमी.
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 अगस्त, 2019 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के कोरबा, कटघोरा, धरमजयगढ़ और सरगुजा वनमंडल क्षेत्र के अंतर्गत 1995.48 वर्ग किमी. क्षेत्र में लेमरू हाथी रिजर्व गठित करने का निर्णय किया गया।
  • यह विश्व में अपनी तरह का पहला हाथी (एलीफेंट) रिजर्व होगा जहां हाथियों का स्थायी ठिकाना होगा।
  • हाथियों का स्थायी ठिकाना होने से उनकी अन्य स्थानों पर आवाजाही तथा इससे होने वाले जान-माल के नुकसान पर अंकुश लगेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/chhattisgarh-s-proposed-elephant-reserve-casts-shadow-on-coal-mining-119081900680_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/chhattisgarh-cm-announces-formation-of-lemru-elephant-reserve20190817222554/