सी-17 ग्लोबमास्टर विमान

Boeing delivers world's last C-17 Globemaster to IAF
प्रश्न-सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान की निर्माता कंपनी है-
(a) बोइंग
(b) लॉकहीड मांर्टिन
(c) एयरबस
(d) डसॉल्ट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 अगस्त, 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने भारतीय वायु सेना को 11वें सी-17 ग्लोबमास्टर III परिवहन विमान की आपूर्ति की।
  • सी-17 ग्लोबमास्टर III परिवहन विमान की आपूर्ति से भारतीय वायु सेना की सामरिक हवाई क्षमता में वृद्धि हुई है।
  • सी-17 ग्लोबमास्टर III प्राथमिक परिवहन विमान है जिसका उपयोग सैन्य, मानवीय और शांति मिशनों के लिए किया जा सकता है।
  • विशाल, मजबूत और लंबी दूरी तक सामान ढोने वाला यह विमान किसी भी मौसम और परिस्थिति में कार्य करने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में भारतीय वायु सेना की स्काई लॉर्ड्स स्क्वाड्रन में सी-17 ग्लोबमास्टर-III परिवहन विमान को शामिल किया गया था।
  • वर्तमान में वैश्विक स्तर पर बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित 275 सी-17 ग्लोबमास्टर-III परिवहन विमान संचालनरत हैं।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर भारत के पास सी-17 ग्लोबमास्टर-III परिवहन विमानों का सबसे बड़ा बेड़ा (11 विमान) है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/defence/c-17-globemaster-iii-indian-air-force-gets-its-11th-premier-transport-aircraft/1686876/

https://www.airforce.gov.au/technology/aircraft/air-mobility/c-17a-globemaster-iii

https://www.deccanherald.com/national/boeing-delivers-worlds-last-c-17-globemaster-to-iaf-757134.html