काठमांडू-सिलीगुड़ी बस सेवा

Kathmandu-Siliguri Bus Service flagged off
प्रश्न-हाल ही में काठमांडू (नेपाल) एवं सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के मध्य बस सेवा का शुभारंभ किया गया। काठमांडु से सिलीगुड़ी के मध्य सड़क मार्ग की दूरी है-
(a) 650 किमी.
(b) 550 किमी.
(c) 450 किमी.
(d) 350 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 अगस्त, 2019 को काठमांडू में नेपाल के भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्री रघुबीर महासेठ और नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने काठमांडू-सिलीगुड़ी बस सेवा का शुभारंभ किया।
  • 44 सीटों वाली वातानुकूलित डीलक्स बस काठमांडू और सिलीगुड़ी के मध्य 650 किमी. की दूरी को 18 घंटों में तय करेगी।
  • यह बस प्रतिदिन 3 P.M. पर नेपाल की राजधानी काठमांडू से चलकर काकारविट्टा-पानी टंकी बॉर्डर होते हुए अगले दिन 9 A.M. पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचेगी।
  • उक्त बस का किराया 2000 नेपाली रूपया होगा और बस का टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के लोगों को सहज एवं परेशानी मुक्त संचलन करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्री यातायात हेतु एक मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • समझौते के तहत भारत एवं नेपाल के मध्य कुल 13 मार्गों पर नियमित बस सेवा के संचालन को स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • काठमांडू एवं सिलीगुड़ी 11वां मार्ग है जिससे भारत एवं नेपाल के मध्य संयोजकता में वृद्धि होगी।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/nepal-india-launch-kathmandu-siliguri-bus-service/article29261393.ece

http://ddnews.gov.in/national/enhancing-india-nepal-connectivity-kathmandu-siliguri-bus-service-flagged%C2%A0