होबार्ट इंटरनेशनल-2015

प्रश्न-होबार्ट इंटरनेशनल-2015 के महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) हीथर वॉटसन
(b) मैडिसन ब्रेन्गल
(c) किकी बर्टेन्स
(d) सारा ईरानी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 वें होबार्ट इंटरनेशनल (Hobart International-2015) टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 11-17 जनवरी, 2015 के बीच होबार्ट टेनिस सेंटर, होबार्ट (ऑस्ट्रेलिया) में किया गया।
  • प्रतियोगिता के महिला एकल का खिताब हीथर वॉटसन (यू.के.) ने मैडिसन ब्रेन्गल (संयुक्त राज्य अमेरिका) को 6-3, 6-4 सेटों से हराकर जीत लिया।
  • इसके साथ ही हीथर 30 वर्षों में दूसरा डब्ल्यूटीए टाइटल जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गई हैं।
  • प्रतियोगिता के युगल खिताब की विजेता किकी बर्टेन्स (नीदरलैंड) और जोहाना लार्सन (स्वीडन) की जोड़ी रही, जबकि विटालिया डिआटचेंको (रूस) और मोनिका निकुलेस्कू (रोमानिया) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • उल्लेखनीय है कि यह डब्ल्यूटीए टूर श्रेणी का महिला टेनिस टूर्नामेंट है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hobartinternational.com.au/2015/01/watson-beats-brengle-to-clinch-second-wta-title
http://www.hobartinternational.com.au/2015/01/doubles-bertens-wins-first-wta-title-with-larsson